क्राईम बॉर्डर के महाराष्ट्र राज्य प्रतिनिधी पद शशिधर जी. सुवर्णा नियुक्त

CRIME BORDER | 6 June 2025 10:40 AM

क्राईम बॉर्डर (प्रधान कार्यालय) :- पुलिस और अपराध जगत की जानकारी देने वाले "क्राईम बॉर्डर" अखबार तथा http://www.crimeborder.com न्यूज पोर्टल के महाराष्ट्र राज्य (हिंदी विभाग) के प्रतिनिधी पद पर डोम्बिवली निवासी शशिधर जी. सुवर्णा इनके पिछले सामाजिक और पत्रकारिता के कार्य को नजर में रखते हुए प्रधान संपादक राजेंद्र वखरे इन्होने उनको, क्राईम बॉर्डर के महाराष्ट्र राज्य ट्रेनी संवाददाता (FL) पद पर नियुक्त किया है। 

शशिधर जी. सुवर्णा क्राईम बॉर्डर और पावन भूमी चॅरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक कार्य करने की इच्छा रखते है।